Cheteshwar Pujara run out dismissal in Bizzare Manner in Chennai Test| वनइंडिया हिंदी

2021-02-15 215

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरिज खेली जा रही है. चार मैचों की टेस्ट सीरिज में इस समय इंग्लैंड 1-0 से आगे है. और हो सकता है दूसरे टेस्ट मैच खत्म होने के बाद सीरिज बराबर भी हो जाए. कुछ कहा नहीं जा सकता है. पर भारत के जीतने के चांसेज काफी ज्यादा है. खैर, इस सीरिज में अगर बात सबसे अनलकी खिलाड़ी की जाए, तो चेतेश्वर पुजारा ही होंगे, जिस तरह से पुजारा पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में आउट हुए थे. वो अजीबोगरीब था. और दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर किस्मत ने उन्हें धोखा दिया. पुजारा पहली पारी में सस्ते में निपटे थे. और दूसरी पारी में भी वही हाल हुआ. पर इस बार आउट वो अजीबोगरीब तरीके से हुए. ऐसा रनआउट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शायद कम ही देखने को मिला हो. या फिर नहीं भी.

#CheteshwarPujara #Chennai #BenFoakes